बनारस में पतंजलि के डिपो एवं एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे बाबा रामदेव ने एक बार फिर देश में शराबबंदी की अपनी पुरानी मांग दोहरायी। योग गुरु ने कहा कि शराब से समाज ही प्रदूषित नहीं हो रहा बल्कि लोगों की मौत का कारण भी बन रहा है। उन्होंने लोगों से फास्ट फूड को नकारने की अपील की। कहा कि निरोग रहना है तो रोजाना योग करें।
राजातालाब में पतंजलि डिपो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में 16 से 18 मई एवं जौनपुर में 19 से 21 मई तक योग शिविर लगेंगे। कहा कि हम स्वदेशी सेवा का अनुष्ठान चला रहे हैं। अगले सात दिन हम यूपी में गुजारेंगे। मीडिया से बातचीत में बाबा रामदेव ने जिन्ना को देश के बंटवारे के लिए जिम्मेदार ठहराया। कर्नाटक के चुनाव के बारे में कहा कि जो कर्नाटक का चुनाव जीतेगा वही देश का अगला लोकसभा चुनाव भी जीतेगा।
स्वदेशी अपनाने पर दिया जोर
दानगंज में एक निजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बच्चो पढ़ाई के साथ ही योग करने पर जोर दिया। कहा कि बचपन में योग करने से पूरा जीवन निरोगी बने रहोगे। उन्होंने स्वदेशी अपनाने की लोगों से अपील की। बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि ने देश में डेढ़ लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है। योग से लाखों परिवार को असाध्य रोग से निजात मिली है। उन्होंने किसानों को एक एकड़ में पांच लाख रुपए तक के आय का जरिया बताया।