उत्तर प्रदेश में शराब बिक्री पर लगे पाबंदी : राधिका पटेल



















सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ओर से गुरुवार को कस्बा में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सुभासपा की महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष राधिका पटेल ने महिला उत्थान और जागरुकता पर बल दिया। उन्होंने बिहार की तर्ज पर यूपी में भी शराब बंदी की वकालत की।महिलाओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया।


राष्ट्रीय अध्यक्ष राधिका पटेल ने कहा कि आधी आबादी की देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके बाद भी महिलाओं का शोषण होता है। ज्यादातर परिवार के पुरुष सदस्यों में शराब की आदत से महिलाओं की जिंदगी नासूर बन जाती है। कहा कि प्रदेश सरकार को बिहार की तरह शराब बिक्री पर पाबंदी लगानी चाहिए। 


जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार और जिला प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि संगठन की मजूबती पर सभी को एकजुट होकर काम करना चािहए। आगामी 10 जून को विजय दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में अजय सिंह राजपूत, सुदामा राजभर, माकंडेेय सिंह, लालजी राजभर, मोनू विश्वकर्मा, बबलू भारती, अमित तिवारी, छोटेलाल राजभर, इंदू, बाला, बिंदू राजभर, जगरोपन आदि रहे।